पुणे :भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को यहां प्री क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया के क्वान सून-वू के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र से बाहर हो गए. प्रजनेश को कोरिया के चौथे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 3-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी.
TATA Open : प्रजनेश हार कर हुए बाहर, भारतीय चुनौती हुई समाप्त - टाटा ओपन
क्वान वून सू ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे दिन भारत के प्रजनेश गुणनस्वेरन को पुरुष एकल वर्ग के मैच में 6-3, 7-6 (7-5) से मात दे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. पहला सेट हारने के बाद भी प्रजनेश ने बेहतरीन प्रतिस्पर्धा दिखाई और मैच को टाई ब्रेकर में ले गए, जहां टाई ब्रेकर में सू ने मुकाबला अपने नाम किया.
Prajnesh Gunneswaran
यह भी पढ़ें- PBL-5 : यिंग और प्रणीत के दम पर सेमीफाइनल पहुंचा बेंगलुरू
इससे पहले युवा शशि कुमार मुकुंद को टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद टेरो डेनियल के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले 23 साल के मुकुंद को एटीपी 250 प्रतियोगिता के पहले दौर में 2-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:59 AM IST