दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रजनेश गुणेश्वरन - अटलांटिक टायर चैंपियनशिप

प्रजनेश ने क्वॉर्टर फाइनल में ब्राजील के थॉमज बेलुची को 3-6, 7-5, 7-6 से हराया.

Prajnesh Gunneswaran
Prajnesh Gunneswaran

By

Published : Nov 14, 2020, 10:19 AM IST

हैदराबाद: भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. प्रजनेश ने क्वॉर्टर फाइनल में ब्राजील के थॉमज बेलुची को 3-6, 7-5, 7-6 से हराया.

क्वॉर्टर फाइनल में प्रजनेश की शुरूआत काफी धीमी रही थी और बेलुची ने उनको पहले सेट में आसानी से पीछे धकेल दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दो सेटों में जोरदार खेल दिखाया.

जो बर्न्‍स या विल पुकोवस्की? भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी करेंगा पारी की शुरूआत, लैंगर ने किया साफ

गुणेश्वरन ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में अमेरिका के जैक सॉक को 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

बताते चलें कि चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन का सामना अब सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिकेल तोर्पेगार्ड से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details