दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Orlando open: पोप्को को हरा गुणेश्वरन पहुंचे सेमीफाइनल में - Mitchell Kruger

प्रजनेश गुणेश्वरन ने ओरलांडो ओपन के क्वाटर फाइनल में दिमित्रि पोप्को को 6-0, 6-3 हराते हुए अंतिम-4 में जगह बना ली है.

प्रजनेश गुणेश्वरन
प्रजनेश गुणेश्वरन

By

Published : Nov 21, 2020, 6:19 PM IST

ओरलांडो (अमेरिका): भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने कजाकिस्तान के दिमित्रि पोप्को को सीधे सेटों में मात दे ओरलांडो ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चौथी सीड प्रजनेश ने 6-0, 6-3 से जीत हासिल की.

अंतिम-4 में प्रजनेश का सामना अमेरिका के क्रिस्टोफर इयुबैंक्स से होगा.

31 साल के प्रजनेश ने कजाकिस्तान के खिलाड़ी के खिलाफ दो एस लगाए. उन्होंने 61 प्रतिशत पहली सर्विस अंक जीते जबकि उनके प्रतिद्वंदी ने 58 प्रतिशत. उन्होंने 67 प्रतिशत ब्रेक प्वाइंट भी बचाए.

प्रजनेश गुणेश्वरन

प्रजनेश ने 60 प्रतिशत सर्विस प्वांइट जीते जबकि पोप्को ने 30 प्रतिशत.

वहीं इयूबैंक्स ने हमवतन डेनिस कुडला को 5-7, 7-6 (3), 6-3 से हरा सेमीफाइनल में स्थान बनाया.

कतर 2022 विश्व कप के आयोजकों ने दो साल के काउंटडाउन पर अपनी तैयारियों का आंकलन किया

एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका के मिशेल क्रूएगेर का सामना हमवतन युवा खिलाड़ी ब्रेंडन नाकाशिमा से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details