पेरिस:पोलिश युवा खिलाड़ी इगा स्वोटेक इटालियन क्वालीफायर खिलाड़ी मार्टिना ट्रेविसन को 6-3 6-1 से मात देकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई.
अपने पहली ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार को रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराने के बाद 19 वर्षीय महिला ने कोर्ट पर उतरने के बाद 3-1 से पिछड़ गई, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और आक्रामक्ता को दर्शाते हुए मैच जीता.
1939 में जादविगा जेड्रेजोव्स्का के उपविजेता बनने के बाद से ये फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.
इगा स्वोटेक ने कोर्ट फिलिप चैटरियर पर कहा, "ये शुरुआत में बहुत कठिन था क्योंकि परिस्थितियों में ढ़लना मुश्किल था, और मैंने अपने सभी अन्य मैच सुबह 11 बजे खेले थे और अचानक से मैं आधी रात में मैच खेल रही थी."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं."
बता दें कि इस वक्त सेमीफाइनल में इगा कि एंट्री हो चुकी है वहीं उनका सामना नाडिया पोद्रोस्का से होगा इसके अलवा दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वीतोवा और लौरा एक दूसरे के आमने-सामने हैं और वहीं कॉलिंस और सोफिया केनिन एक दूसरे से भिंड़ेंगी.
दूसरी ओर 2 बार के चैंपियन नडाल को इटली के 19 साल के जानिक सिनर से शुरू में चुनौती मिली लेकिन इसके बाद उन्हें 7-6 (4), 6-4, 6-1 से मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. सर्द हवाएं चल रही थी और ऐसे में ये मैच स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. इससे पहले अर्जेंटीना के 12वें वरीय श्वार्ट्जमैन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में यूएस ओपन चैंपियन और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6 (1), 5-7, 6-7 (6), 7-6 (5), 6-2 से हराया था.