पेरिस: वर्ल्ड नंबर-131 अर्जेंटीना की नाडिया पोद्रोस्का ने यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफानल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. नाडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर खिलाड़ी बन गई हैं.
डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, नाडिया ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने एक घंटे और 19 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया.
23 साल की नाडिया ने इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ का मुकाबला नहीं जीता था. उनकी यह लगातार आठवीं जीत है. इस तरह से उन्होंने स्वितोलिना को पिछले चार ग्रैंडस्लैम में तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचने से रोक दिया.
शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में अब उनका सामना इगा स्वियातेक और मार्टिना ट्रेविसन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.
पोद्रोस्का ने मैच के बाद कहा, "मैच के बाद बात करना मेरे लिये थोड़ा मुश्किल है। मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है। समर्थन के लिये सभी का आभार. मैं बहुत खुश हूं."
उक्रेन की स्वितोलिना दूसरे सेट में 4-5 से पीछे थी तब उन्होंने दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन पोद्रोस्का ने तीसरे मैच प्वाइंट पर फोरहैंड विनर जमाया और अपना रैकेट हवा में उछालकर खुशी में झूम उठी.
सेमीफाइनल और भी यादगार बनने वाला है क्योंकि वहां उनका मुकाबला एक अन्य क्वालीफायर इटली की मार्टिना ट्रेविसान से हो सकता है. मार्टिना ने भी इससे पहले कभी टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा का मैच नहीं जीता था. उन्हें हालांकि इससे पहले 19 वर्षीय इगा स्वियातेक की चुनौती समाप्त करनी होगी.
यूक्रेन की तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-1, 6-3 से मात देकर क्वॉटरफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, नादिया पोडोरोस्का ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिक्कोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया था.
इसके अलावा लैंड की इगा स्वियातेक ने प्री-क्वॉटर फाइनल में 2018 की चैम्पियन हालेप को 6-1 6-2 से हराकर इस टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर कर दिया. स्वियातेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं.
स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में इटली की क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसन का सामना करेंगी जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को हराकर एक और उलटफेर किया. ट्रेविसन ने इस मुकाबले को 6-4 6-4 से अपने नाम किया.