दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : 14 दिन के पृथकवास पर रहना होगा खिलाड़ियों को

निर्देशानुसार खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपना परीक्षण करवाना होगा और फिर पृथकवास के दौरान उनका कम से कम पांच बार परीक्षण किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन
ऑस्ट्रेलियाई ओपन

By

Published : Dec 19, 2020, 10:57 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की सरकार ने पुष्टि की है कि अगले साल आठ से 21 फरवरी के बीच होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेलबर्न में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा.

सरकार ने शनिवार को कहा कि पृथकवास योजना को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का समर्थन हासिल है और यह कोविड की सुरक्षित योजना के लिए टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करेगा ताकि सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

दुबई में बॉयफ्रेंड के साथ इस एक्ट्रेस ने खेला टेनिस, देखिए VIDEO

खिलाड़ियों के जनवरी के मध्य में मेलबर्न पहुंचने की संभावना है ताकि वे दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकें. इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन के स्थल मेलबर्न पार्क पर अधिकतम पांच घंटे अभ्यास करने की छूट होगी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन

बयान में कहा गया है कि खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपना परीक्षण करवाना होगा और फिर पृथकवास के दौरान उनका कम से कम पांच बार परीक्षण किया जाएगा. अगर उन्हें पॉजीटिव पाया जाता है तो उन्हें चिकित्सा अधिकारियों से मंजूरी मिलने तक मानक पृथकवास व्यवस्था में रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details