दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजर्स कप से हटीं पेत्रा क्वितोवा - पेत्रा क्वितोवा

पेत्रा क्वितोवा चोट के कारण रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. अब सेरेना विलियम्स टॉप सीड होंगी.

drops out

By

Published : Aug 4, 2019, 10:00 AM IST

टोरंटो: दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा चोट के कारण अगले सप्ताह से शुरू होने वाले रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं. आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा कि क्वितोवा के टूर्नामेंट से हटने से पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अब टॉप सीड होंगी.

सेरेना की बहन वीनस विलियम्स को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है जबकि स्वेतलाना कुजनेत्सेवा को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दी गई है.

पेत्रा क्वितोवा और सेरेना विलियम्स

क्वितोवा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, 'रोजर्स कप से हटने से मैं बहुत निराश हूं. मुझे अभी भी चोट है और मेरी मेडिकल टीम ने मुझे अभी आराम करने की सलाह दी है. इसलिए मैंने कनाडा नहीं जाने का फैसला किया है.'

आपको बता दें क्वितोवा ने 2016 में अपने ऊपर हुए चाकू हमले के बाद 2017 में शानदार वापसी की थी. इस हमले के बाद से क्वितोवा ने आठ खिताब जीते हैं. इसके अलावा इस साल वे जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details