मोंटे कार्लो मास्टर्स में उलटफेर का शिकार हुए स्टार टेनिस खिलाड़ी - मारिन सिलिक
वर्ल्ड नंबर-35 अर्जेटीना के गाइडो पेला ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए अपने से ऊंची रैकिंग वाले खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दी.
Pella
मोनाको: पेला ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में वर्ल्ड नंबर-11 सिलिक को 6-3, 5-7, 6-1 से हराया. दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में पहला सेट पेला ने आराम से अपने नाम किया लेकिन दूसरे सेट में सिलिक ने उन्हें मात दी.