दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोंटे कार्लो मास्टर्स में उलटफेर का शिकार हुए स्टार टेनिस खिलाड़ी - मारिन सिलिक

वर्ल्ड नंबर-35 अर्जेटीना के गाइडो पेला ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए अपने से ऊंची रैकिंग वाले खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दी.

Pella

By

Published : Apr 16, 2019, 7:56 PM IST

मोनाको: पेला ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में वर्ल्ड नंबर-11 सिलिक को 6-3, 5-7, 6-1 से हराया. दो घंटे 16 मिनट तक चले मैच में पहला सेट पेला ने आराम से अपने नाम किया लेकिन दूसरे सेट में सिलिक ने उन्हें मात दी.

अर्जेटीना के गाइडो पेला
तीसरे सेट में पेला हालांकि पूरी तरह से सिलिक पर हावी रहे.मैच में सिलिक ने कुल सात डबल फॉल्ट किए जबकि अर्जेटीना के खिलाड़ी ने दो डबल फॉल्ट लगाए. सिलिक ने 13 में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए वहीं पेला छह में से सिर्फ एक ही ब्रेक प्वाइंट बचा पाए.
क्रोएशिया के मारिन सिलिक
तीसरे दौर में पेला का सामना स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और इटली के मार्को चेचेहिनाटो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली है.उन्होंने आस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपयनि को 7-5, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details