दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैविक, सोरेस ने जीता अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल का खिताब

एक टीम के रूप में अपने पहले ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल में खेल रहे पेविक ने अपने शक्तिशाली सर्व की बदौलत नुकसान पहुंचाया जबकि सोरेस ने अपने मुश्किल शॉट्स से अपने विरोधियों को हार के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया.

Pavic, Soares claim U.S. Open men's doubles crown
Pavic, Soares claim U.S. Open men's doubles crown

By

Published : Sep 11, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:58 AM IST

न्यूयॉर्क: क्रोएशिया के मेट पैविक और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस ने गुरुवार को अमेरिका ओपन पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड्स के आठवीं वरीय प्राप्त वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोले मेक्टिक को 7-5 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

एक टीम के रूप में अपने पहले ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल में खेल रहे पेविक ने अपने शक्तिशाली सर्व की बदौलत नुकसान पहुंचाया जबकि सोरेस ने अपने मुश्किल शॉट्स से अपने विरोधियों को हार के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया.

पैविक, सोरेस ने जीता अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल का खिताब

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सोरेस ने कहा, "इसी के लिए हम लॉकडाउन के समय प्रैक्टिस कर रहे थे जो हमे अब मिल चुका है."

वहीं दूसरी ओर पैविक ने कहा, "हम पूरे सप्ताह कठिन क्षणों से गुजरे. बहुत खुशी है कि हम यहां खिताब जीत सके ये शानदार टूर्नामेंट रहा."

बता दें कि यहां दूसरी ओर यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग में फाइनलिस्ट का नाम तय हो गया है. एक तरफ जेनिफर ब्रैडी को हराकर नाओमी ओसाका फाइनल में पहुंच चुकी हैं वहीं सभी को हैरान करते हुए विक्टोरिया आजरेंका, सेरेना विलियम्स को हराकर 2013 के बाद पहली बार यूएस ओपन के फाइनल का हिस्सा बनी हैं.

इसके अलावा पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में एक तरफ डॉमिनिक थीम और डेनिल मेदवेदेव आमने-सामने हैं वहीं दूसरी ओर एलेक्जेंडर ज्वेरेव और पाब्लो काररेनो बुस्टा सेमीफाइनल की जंग लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details