दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

बुधवार को पेरिस मास्टर्स में खेले गए राफेल नडाल और स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी फेलिसिआनो लोफेज के बीच मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है. राफेल नडाल ने 1000 बार सिंगल्स मैच में जीत हासिल कर ली है.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : Nov 5, 2020, 11:14 AM IST

पेरिस : राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स में हमवतन फेलिसियानो लोपेज को एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 4-6, 7-6 (5), 6-4 से हराकर बुधवार को अपनी 1000 वीं एकल जीत का जश्न मनाया. राफेल नडाल ने कहा कि उन्हें बुधवार को अपने शानदार करियर की 1000 वीं टूर-लेवल जीत हासिल करने के बाद अपनी इस "बड़ी उपलब्धि" पर गर्व है.

नडाल, जिन्होंने एटीपी टूर पर अपना पहला मैच 15 साल की उम्र में अप्रैल 2002 में जीती थी. ऑल टाइम लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिमी कोनर्स 1,274 जीत के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. जबकि रोजर फेडरर 1242 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इवान लेंडल ने भी 1,000 जीत के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

राफेल नडाल

उन्होंने कहा, ''मुझे कई चीजों पर गर्व है, लेकिन शरीर की चोटों के मामले में मैंने अपने करियर में कुछ चुनौतियों का सामना किया लेकिन मुझे हमेशा चलते रहने का जुनून था. "ये मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है." नडाल ने कहा, "1,000 हासिल करना के बाद एक नकारात्मक बात ये है कि आप बहुत पुराने हैं क्योंकि इसका मतलब है कि आपका करियर बहुत लंबा रहा होगा." "लेकिन मैं बहुत खुश हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details