दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे बोर्ना कॉरिक - Borna Coric news

बोर्ना कॉरिक ने मार्टन फूकोविक्स को 6-6 (5), 6-1 से हराकर पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Borna Coric
Borna Coric

By

Published : Nov 2, 2020, 10:45 PM IST

पैरिस :पंद्रहवीं सीड बोर्ना कॉरिक ने सोमवार क्वालीफायर मार्टन फूकोविक्स को 6-6 (5), 6-1 से हराकर पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

क्रोएशिया के खिलाड़ी ने इस इनडोर टूर्नामेंट में 48 फर्स्ट सर्विस में से 15 जीतें. अगले दौर में वह ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन का सामना करेंगे.

मैच के बाद कॉरिक ने कहा, "यह एक आसान मैच नहीं था और हर बार जब हमने खेला है तो यह बहुत कठिन है."

बोर्ना कॉरिक

कॉरिक ने हाल ही में सेंट पीटर्सबर्ग ओपन में लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे थे. इसके अलावा थॉमसन ने अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस को 6-2, 6-3 से हराया.

साथ ही स्पेनिश दिग्गज फेलिसियानो लोपेज ने दूसरे दौर में 7-6 (11), 6-1 के साथ सर्बिया के फिलीप क्राजिनोविक पर जीत दर्ज की और अब वे अपने अगले मैच में राफेल नडाल के खिलाफ उतरेंगे.

पेरिस मास्टर्स

पिछले महीने रोलैंड गैरोस में अपना रिकॉर्ड में 13 वां खिताब जीतने के बाद नडाल पहला पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने के इरादे से खेल रहे हैं.

बता दें कि पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट अगले सप्ताह दर्शकों के बिना ही खेला जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रांस में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

पहले इसमें दिन के सत्र में 1000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी थी. फ्रेंच ओपन में भी प्रत्येक दिन इतने ही दर्शकों को आने की अनुमति मिली थी. फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने कहा कि प्रशंसकों को टिकटों की कीमत लौटायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details