पेरिस: शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकॉर्ड पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने फाइनल में शापोवालोव को 6-3, 6-4 से मात दी. शापोवालोव (28 रैंकिंग) राफेल नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे थे.
Paris Masters 2019: शापोवालोव को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता खिताब - नोवाक जोकोविच
पेरिस मास्टर्स के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने डेनिस शापोवालोव को हरा दिया. उनके नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्रॉफियां हैं.
Paris Masters 2019
इस ट्राफी को जीतने के साथ ही उन्होंने साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी. वे अपना 50वां मास्टर्स फाइनल में खेल रहे थे.
इससे पहले उन्होंने विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम के अलावा मैड्रिड ओपन और टोक्यो में खिताब जीते हैं.