दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Paris Masters 2019: शापोवालोव को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता खिताब - नोवाक जोकोविच

पेरिस मास्टर्स के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने डेनिस शापोवालोव को हरा दिया. उनके नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्रॉफियां हैं.

Paris Masters 2019

By

Published : Nov 4, 2019, 9:05 AM IST

पेरिस: शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकॉर्ड पांचवां पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने फाइनल में शापोवालोव को 6-3, 6-4 से मात दी. शापोवालोव (28 रैंकिंग) राफेल नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में पहुंचे थे.

इस ट्राफी को जीतने के साथ ही उन्होंने साल के अंत में जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बढ़ा दी. वे अपना 50वां मास्टर्स फाइनल में खेल रहे थे.

देखिए वीडियो
जोकोविच हालांकि अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल से पीछे ही रहेंगे लेकिन वे फिर भी पीट सम्प्रास के छठे साल शीर्ष पर रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
ट्रॉफी के साथ दोनों खिलाड़ी
सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन के नाम अब 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्रॉफियां हैं. वे मास्टर्स खिताब में नडाल (35 ट्राफियां) से केवल एक ट्रॉफी पीछे हैं.

इससे पहले उन्होंने विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम के अलावा मैड्रिड ओपन और टोक्यो में खिताब जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details