दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टेनिस :पालेमरो ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पेट्रा मार्टिक - पालेमरो

अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया की पेट्रा, एंटे कोंटेविट से भिड़ेंगी जिन्होंने इटली की युवा खिलाड़ी इलिसाबेटा कोकासियारेटो को 6-1, 4-6, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Palermo Open 2020
Palermo Open 2020

By

Published : Aug 8, 2020, 1:00 PM IST

रोम:टॉप सीड पेट्रा मार्टिक ने बेलारूस की एलिकाजेंड्रा सासनोविच को 7-6 (5), 7-6 (3) से हरा कर पालेमेरो ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, क्रोएशिया की पेट्रा सेमीफाइनल में एंटे कोंटेविट से भिड़ेंगी जिन्होंने इटली की युवा खिलाड़ी इलिसाबेटा कोकासियारेटो को 6-1, 4-6, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

कोंटेविट ने शुक्रवार को हुए मैच के बाद कहा कि पेट्रा के खिलाफ खेलने को तैयार हैं.

पालेमरो ओपन के दौरान दोनों खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय से फिटनेस पर काम कर रही थी. एक-डेढ़ महीने से मैं काफी टेनिस खेल रही हूं."

कोविड-19 के बाद ये टूर्नार्मेंट डब्ल्यूटीए का पहला टूर है. यहां खिलाड़ियों और अधिकारियों का हर चौथे दिन टेस्ट किया जा रहा है. एक बार जब एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसे एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना होता है.

बता दें कि इस साल कोविड-19 के चलते टेनिस के कार्यक्रम को काफी क्षति पहुंची हैं लेकिन फिर भी USTA ने यूएस ओपन को जारी रखने का फैसला लिया है.

हालांकि अभी तक महिला और पुरूष दोनों ही पक्षों के टॉप खिलाड़ियों ने अपना-अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है वहीं नोवाक जोकोविच के नाम पर अभी संदेह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details