इस्लामाबाद : भारतीय डेविस कप टीम 55 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने कहा कि वे 55 वर्षों बाद डेविस कप में भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रतियोगिता के एशिया-ओसियाना ग्रुप-आई के टाई में पाकिस्तान का सामना करेगी.
पीटीएफ के उपाध्यक्ष मुहम्मद खालिद रहमानी ने मीडिया को बताया कि इस साल सितंबर में उचित तरीके से मुकाबलों को आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.
भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया था. लाहौर में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को 4-0 से शिकस्त दी थी. इसके बाद, पाकिस्तान और भारत के बीच अप्रैल 2006 में मुंबई में मुकाबले हुए थे जिसे भारत ने 3-2 से जीता था. दिग्गज महेश भूपति के अलावा लिएंडर पेस, प्रकाश अमृतराज और रोहन बोपन्ना भी उस टीम में शामिल थे.