नई दिल्ली: पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने रविवार को 14-15 सितंबर के बीच इस्लामाबाद में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले डेविस कप एशिया / ओशिनिया ग्रुप -1 टाई को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है.
पीटीएफ के प्रमुख सलीम सैफुल्ला ने मीडिया को बताया कि महासंघ इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाई की मेजबानी के लिए पूरी तैयारी कर रहा था.
सैफुल्लाह ने कहा,"हम 14-15 सितंबर को टाई की मेजबानी करने के अपने मूल कार्यक्रम से प्रतिबद्ध हैं और मुझे भारतीय टीम के इस्लामाबाद आने के लिए असुरक्षित महसूस करने का कोई समस्या या कारण नहीं दिखता है."
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को भारत सरकार के हटाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने टाई को अनिश्चित बना दिया है.
भारतीय टेनिस महासंघ ने कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ को डेविस कप टाई को तटस्थ स्थल पर ले जाने के लिए कहेगा.
लेकिन सैफुल्ला ने कहा कि भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
उन्होंने कहा,"वे इस्लामाबाद में चार दिनों तक रुकेंगे जो एक सुरक्षित शहर है. हमने उनके लिए उनके होटल और कार्यक्रम स्थल पर शीर्ष स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. इसलिए उन्हें इस्लामाबाद में खेलने के लिए क्या समस्या है? अगर वो चाहते हैं, तो टाई के लिए दर्शक भी नहीं होंगे."