दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेन्यू बदलने के खिलाफ अपील कर सकता है पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन - Pakistan Tennis Federation latest news

डेविस कप मुकाबला इस्लामाबाद की बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के आईटीएफ के फैसले पर पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह का कहना है, हमारे पास तटस्थ स्थान चुनने का विकल्प है लेकिन अब ग्रासकोर्ट स्थान तलाशना कठिन होगा. हार्डकोर्ट पर खेलना हमारे हक में नहीं रहेगा.

Davis Cup

By

Published : Nov 6, 2019, 12:46 PM IST

कराची: पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन बुधवार को एक अहम बैठक में फैसला लेगा कि भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबला इस्लामाबाद की बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के आईटीएफ के फैसले के खिलाफ वे अपील करेगा या नहीं.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने 29 और 30 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले का आयोजन इस्लामाबाद के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया है.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ

पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने कहा, 'हम भावी कार्रवाई के बारे में बैठक में फैसला लेंगे. हमारे पास अपील का विकल्प है. हमारे शीर्ष खिलाड़ियों ऐसाम उल हक और अकील खान ने साफ कर दिया है कि इस्लामाबाद में मुकाबला नहीं होने पर वे नहीं खेलेंगे.'

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए ये कठिन स्थिति है. हमारे पास तटस्थ स्थान चुनने का विकल्प है लेकिन अब ग्रासकोर्ट स्थान तलाशना कठिन होगा. हार्डकोर्ट पर खेलना हमारे हक में नहीं रहेगा.'

पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह

सैफुल्लाह ने कहा कि वे डेविस कप को लेकर भारत के रवैये से निराश हैं. उन्होंने कहा, 'भारत ने खेलों के टूर्नामेंट का राजनीतिकरण कर दिया. मैंने सुना है कि एआईटीएफ इस्लामाबाद टीम भेजने को तैयार था लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिली. मैं इसे सियासत ही कहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details