दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open में खेलने को लेकर चिंतित हैं ओसाका

अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट पर बात करते हुए नाओमी ओसाका ने कहा है कि मैं कभी पहले राउंड में नहीं हारी और मैं इस तरह के विचार अपने दिमाग में भी नहीं चाहती.

जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका
जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका

By

Published : Aug 30, 2020, 7:20 PM IST

लंदन: जापान की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका इस बात को लेकर चिंतित और अनिश्चित हैं कि वो सोमवार से शुरू हो रहे साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं.

पूर्व अमेरिका ओपन विजेता ने हाल ही में वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के फाइनल में मांसपेशियों की समस्या के कारण नाम वापस ले लिया था.

जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका

विश्व की नंबर-10 खिलाड़ी को फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका के खिलाफ खेलना था.

अमेरिका ओपन के पहले दौर में ओसाका को हमवतन मिसाकी डोई के साथ खेलना है.

नाओमी ओसाका

ओसाका ने कहा, "उम्मीद है कि मैं अपने आप को ठीक होने के लिए अच्छा मौका दूंगी."

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ी चिंतित हूं, लेकिन साथ ही मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे अपने आप को लगातार ये ध्यान दिलाना होगा कि मैंने यहां आने का फैसला किया इसलिए मुझे चिंतित नहीं होना चाहिए और मुझे पहले खेलने के लिए खुश होना चाहिए. मैं इस तरह सोचने की कोशिश कर रही हूं."

अमेरिका ओपन विजेता ओसाका

उन्होंने कहा, "मैं कभी पहले राउंड में नहीं हारी, और मैं इस तरह के विचार अपने दिमाग में भी नहीं चाहती, लेकिन मुझे पता है कि ये संभावना है. इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोच रही हूं."

कोविड-19 के कारण अमेरिका ओपन के महिला वर्ग में शीर्ष-10 में सिर्फ चार खिलाड़ी ही हिस्सा ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details