दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटालियन ओपन: ओसाका दूसरे दौर में बाहर - नाओमी ओसाका

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर 31 अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पहले राउंड में बाई पाने वाली ओसका को दूसरे राउंड में 7-6 (7-2) 6-2 से मात दी.

osaka out of Italian open in secound round
osaka out of Italian open in secound round

By

Published : May 12, 2021, 9:28 PM IST

रोम: वर्ल्ड नंबर-2 जापान की नाओमी ओसाका यहां जारी इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर 31 अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पहले राउंड में बाई पाने वाली ओसका को दूसरे राउंड में 7-6 (7-2) 6-2 से मात दी.

23 साल की ओसाका को हराकर पेगुला ने अपने करियर की अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ओसाका को मैड्रिड ओपन में भी दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था.

इस बीच, मैड्रिड ओपन के फाइनल में हारने वाली वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने कजाखिस्तान की यारोसलावा श्वेदोवा को 6-4 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details