दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गत चैम्पियन सितसिपास का ओपन 13 जीतने का सपना टूटा - डेनिल मेदवेदेव

सितसिपास को हराने वाले हॉबर्ट ने युगल में करियर ग्रैंडस्लैम जीता है लेकिन एकल रैंकिंग में वो 93वें स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सिटसिपास पांचवें स्थान पर हैं.

open 13:  Stefanos tsitsipas loses in quarter final
open 13: Stefanos tsitsipas loses in quarter final

By

Published : Mar 13, 2021, 5:29 PM IST

मार्सेली:ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास का लगातार तीसरा ओपन 13 टेनिस खिताब जीतने का सपना टूट गया और वो क्वार्टर फाइनल में युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हॉबर्ट से 7-6, 4-6, 2-6 से हार गए.

हॉबर्ट ने युगल में करियर ग्रैंडस्लैम जीता है लेकिन एकल रैंकिंग में वो 93वें स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सिटसिपास पांचवें स्थान पर हैं.

हॉबर्ट का सामना सेमीफाइनल में फ्रांस के ही चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुम्बर्ट से होगा जिन्होंने आर्थर रिंडरनेच को 4-6, 7-5, 7-6 से मात दी.

स्टेफानोस सितसिपास

यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टी

इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त जानिक सिनेर को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मेदवेदेव का सामना क्वालीफायर मैथ्यू एबडेन से होगा जो टूर्नामेंट के 28 साल के इतिहास में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

दुनिया के 287वें नंबर के खिलाड़ी ने रूस के कारेन खाचानोव को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details