मुंबई: दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी शुरू करते हुए कहा कि सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इन खेलों में देश के प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए.
पेस ने टेनिस प्रीमियर लीग के इतर मंगलवार को यहां कहा कि उन्होंने फ्रेंच ओपन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. विम्बलडन और टोक्यो ओलंपिक इसके बाद जुलाई-अगस्त में है.
सेरेना विलियम्स मियामी ओपन से हटीं, बताई ये वजह
उन्होंने कहा, ''मुझे फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और ओलंपिक पता है. निकट भविष्य में इन तीन बड़ी प्रतियोगिताओं पर मैं ध्यान केंद्रित करूंगा.''
ओलंपिक (1996) में कांस्य पदक जीतने वाले 47 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ''मैं हमेशा देशभक्त रहा हूं और मानता हूं कि केवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए.''