दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोकोविच की पार्टी का VIDEO वायरल, मिली कोरोना संक्रमित होने की वजह - Novak Djokovich becomes corona poistive

जोकोविच ने खुलासा किया कि बेलग्रेड में उन्होंने और उनकी पत्नी, हेलेना ने कोविड -19 का टेस्ट कराया था जिसमें वो दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दिमित्रोव के सकारात्मक परीक्षण के बाद टूर्नामेंट को रद कर दिया गया था.

Novak Djokovich
Novak Djokovich

By

Published : Jun 25, 2020, 12:08 PM IST

बेलग्रेड: वर्ल्ड नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित एड्रिया कप में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.

बता दें कि ट्विटर पर जोकोविच की पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जोकोविच को अपने साथियों के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.

जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि एड्रिया कप खेलने आए 4 खिलाड़ियों को अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि इस पार्टी के बाद से ही बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, क्रोएशिया के बोर्ना कॉरिक और और विक्टर ट्रॉइकी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वहीं इसके अगले दिन ही खुद जोकोविच और उनकी पत्नी हेलेना जोकोविच का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है.

जोकोविच ने खुलासा किया कि बेलग्रेड में उन्होंने और उनकी पत्नी, हेलेना ने कोविड -19 का टेस्ट कराया था जिसमें वो दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दिमित्रोव के सकारात्मक परीक्षण के बाद टूर्नामेंट का फाइनल रद कर दिया गया था.

एक बयान में जोकोविच ने कहा,“मुझे संक्रमण के प्रत्येक व्यक्तिगत मामले के लिए बेहद खेद है. मुझे उम्मीद है कि ये किसी के स्वास्थ्य की स्थिति को जटिल नहीं करेगा और हर कोई ठीक हो जाएगा.”

इस मामले पर मरे ने कहा, "खिलाड़ियों की पार्टी वाली तस्वीर देखने के बाद, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि कितने लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां सामाजिक दूरी नहीं थी."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि ये (एड्रिया टूर) टेनिस के लिए अच्छा रहा है. कोरोनोवायरस ये नहीं देखता है कि हम कौन हैं और क्या करते हैं. हमें इसका सम्मान करने और नियमों का सम्मान करने की जरूरत है." टूर्नामेंट में करीब तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके आयोजक जोकोविक और बाकी आयोजनकर्ता अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details