दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्यों ज्वेरेव को हराने के बाद रो पड़े जोकोविच? - ज्वेरेव

जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि वो जीत के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे.

Novak Djokovich
Novak Djokovich

By

Published : Jun 16, 2020, 12:29 AM IST

बेलग्रेड:वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एड्रियन ओपन में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद रोने लगे.

जोकोविक ने खेले गए मैच में ज्वेरेव को मात दी लेकिन वो टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सके.

नोवाक जोकोविच

इस टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद जोकोविच, ज्वेरेव और फिलिप क्राजिनोविक का जीत-हार का रिकार्ड बराबर का था, लेकिन फिलिप सर्वश्रेष्ठ गेम्स के अच्छे रिकार्ड के चलते दूसरे राउंड में पहुंच गए.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि वो जीत के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे.

एक वेबसाइट के मुताबिक जोकोविक ने कहा, "मैं आज कोर्ट पर काफी भावुक हूं. बचपन की यादें ताजा हो गईं, जिसमें इस कोर्ट पर बड़े होने की यादें भी हैं. मैं यहां काफी युवा अवस्था में खेला था."

उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं और ये आंसू खुशी के आंसू हैं. मैं जहां से आया हूं उस जगह को कुछ वापस देना चाहता हूं और अपने बचपन के बारे में सचेत रहना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details