मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 2022 एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं और साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन में उनके हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है.
सर्बिया के जोकोविच के सिडनी में होने वाले पुरुष टीम टूर्नामेंट से हटने की खबर उस समय आई है जब 34 साल के इस खिलाड़ी के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अटकलें बढ़ गई है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं.
ये भी पढ़ें-'जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का फैसला लेने की आजादी है'
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टीकाकरण होना अनिवार्य है या फिर उन्हें विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल से चिकित्सा छूट लेनी होगी.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेलबर्न में 17 जनवरी से शुरू होगा और खिलाड़ियों ने आगामी हफ्ते में होने वाले अभ्यास टूर्नामेंट के लिए देश में आना शुरू कर दिया है.