दिल्ली

delhi

By

Published : May 9, 2020, 3:05 PM IST

ETV Bharat / sports

अगर जरूरी हुआ तो जोकोविच को भी लेना होगा टीका: नडाल

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि अगर इस खेल को संचालित करने वाली संस्था ने कोरोना वायरस के टीके को खिलाड़ियों के लिए जरूरी किया तो नोवाक जोकोविच को भी इसका पालन करना होगा.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

मैड्रिड : दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कहा कि यात्रा के लिए अनिवार्य होने की स्थिति में भी वो कोरोना वायरस का टीका नहीं लेंगे. उन्होंने हालांकि बाद में कहा कि वो अपनी बातों पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हैं.

मुझे इस पर एक निर्णय लेना होगा

दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कहा था, "व्यक्तिगत रूप से मैं टीकाकरण के विरोध में हूं और मैं यात्रा करने के योग्य होने के लिए किसी को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं करना चाहता हूं लेकिन अगर इसे लेना अनिवार्य हो जाता है तो क्या होगा? मुझे इस पर एक निर्णय लेना होगा. इस मामले पर मेरे अपने विचार हैं और मुझे नहीं पता कि क्या ये विचार किसी समय बदलेगा या नहीं."

सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, " मान लो कि अगर, सीजन की शुरूआत जुलाई, अगस्त या सितंबर में फिर से शुरू होता है, हालांकि इसकी संभावना नहीं है तो मैं समझता हूं कि वैक्सीन लेना अनिवार्य बन जाएगा लेकिन अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है."

टेनिस अधिकारियों द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा

कोरोना वायरस

नडाल ने स्पेनिश अखबार से कहा कि जोकोविच सहित सभी खिलाड़ी को नियमों का पालन करना होगा. नडाल ने कहा कि किसी के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं करना चाहिए और हर किसी को अपने बारे में फैसला करने का अधिकार है. लेकिन हर खिलाड़ी को टेनिस अधिकारियों द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा. ये हर किसी के बचाव के लिए होगा.

उन्होंने कहा, ''अगर जोकोविच शीर्ष स्तर पर खेलते रहना चाहते हैं तो उन्हें टीका लगाना होगा. मेरे लिए भी ऐसा ही होगा. हर किसी को नियमों का पालन करना होगा.'' कोरोना वायरस का टीका हालांकि अभी तक लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस महामारी से दुनिया भर में 2,70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details