मेड्रिड :सर्बियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस साल मेड्रिड ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे. यह उम्मीद की जा रही थी कि फरवरी में अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत के बाद जोकोविच इस क्ले-कोर्ट मास्टर्स 1000 इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस इवेंट को पिछले साल कोरोना के कारण आयोजित नहीं किया गया था.
नोवाक जोकोविच ने मेड्रिड ओपन से नाम वापस लिया - novak djokovic latest news
18 ग्रैंड स्लैम खिताब के विजेता जोकोविच ने 2-9 मई तक होने वाले मेड्रिड ओपन को छोड़ने का फैसला किया है. जोकोविच ने इस टूर्नामेंट के बीते संस्करण का खिताब जीता था.
![नोवाक जोकोविच ने मेड्रिड ओपन से नाम वापस लिया novak djokovic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11268404-894-11268404-1617462763965.jpg)
novak djokovic
यह भी पढ़ें- भारतीय ओलंपिक दल को पहले वैक्सीन दी जानी चाहिए : BCCI
18 ग्रैंड स्लैम खिताब के विजेता जोकोविच ने 2-9 मई तक होने वाले टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला किया है. जोकोविच ने इस टूर्नामेंट के बीते संस्करण का खिताब जीता था. साल 2019 में जोकोविच ने फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया था.