इटली ओपन : नडाल ने सेमीफाइनल में सितसिपास को हराया, फाइनल में जोकोविच से होगी भिंड़त - स्टेफानोस सितसिपास
क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में लगातार तीन सेमीफाइनल हारने के बाद स्पेन के राफेल नडाल ने इटली ओपन टेनिस टूर्नामेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
![इटली ओपन : नडाल ने सेमीफाइनल में सितसिपास को हराया, फाइनल में जोकोविच से होगी भिंड़त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3321972-708-3321972-1558231193066.jpg)
Novak Djokovic vs Rafael Nadal
रोम : मौजूदा चैंपियन नडाल ने शनिवार को खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में कदम रखा. नडाल का ये 50वां मास्टर्स 1000 फाइनल है. उन्होंने एक घंटे 42 मिनट में सितसिपास को मात दी.
Last Updated : May 19, 2019, 10:06 AM IST