दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच खेल सकते हैं यूएस ओपन - नोवाक जोकोविच न्यूज

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में नडाल और फेडरर के पीछे हटने के बाद नोवाक जोकोविच के खेलने की उम्मीद बढ़ी है. बता दें कि जोकोविच अभी यूएस ओपन फील्ड्स टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.

NOvak Djokovic
NOvak Djokovic

By

Published : Aug 6, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 1:01 PM IST

न्यूयॉर्क:विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से हट जाने के बाद गत पुरुष चैंपियन और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल भी यूएस ओपन से हट गए हैं. लेकिन विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पर अभी भी संशय है.

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अगर इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे तो वो आकर्षण का केंद्र होंगे.

नोवाक जोकोविच

आयोजकों ने मंगलवार को पुरुष और महिला एकल खिलाड़ियों की प्रविष्टि सूची जारी की. यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक खेला जाएगा. यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ की प्रविष्टि सूची के लिए तीन अगस्त की एटीपी रैंकिंग को आधार बनाया गया है. टूर्नामेंट की वरीयता इसके आयोजन की तारीख नजदीक आने पर जारी की जायेगी.

19 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने सोशल मीडिया के जरिये कहा, “काफी सोच-विचार करने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं इस वर्ष यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा. कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति विकट हो गयी है, कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हम अब तक इस पर नियंत्रण नहीं बना पाए हैं. लेकिन मैं अमेरिकी टेनिस संघ, यूएस ओपन के आयोजकों और एटीपी के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो खिलाड़ियों और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए टीवी के जरिये यह टूर्नामेंट सामने ला रहे हैं. यह ऐसा फैसला है जिसे मैं लेना नहीं चाहता था लेकिन इस बार मैंने दिल की बात मानने का फैसला किया.”

नोवाक जोकोविच का यूएस ओपन टाइटल टैली

नडाल ने पिछले वर्ष रूस के डेनिल मेदवेदेव को चार घंटे 50 मिनट में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराकर अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीता था. यूएस ओपन के टूर्नामेंट निदेशक स्टेसी एलेस्टर ने नडाल के फैसले का सम्मान किया है.

नंबर चार और 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर घुटने की चोट के कारण पहले ही यूएस ओपन से हट गए थे. शनिवार को 39 साल के हुए फेडरर को अपने दाएं घुटने का आपरेशन कराना है. 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच भी यूएस ओपन में उतर रहे हैं.

रोजर फेडरर

महिला वर्ग में टॉप-10 में से ने खिलाड़ी यूएस ओपन में उतर रही हैं, जिसमें नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप, नंबर तीन चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा, नंबर चार और इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अमेरिका की सोफिया केनिन, नंबर पांच यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और गत चैंपियन तथा नंबर छह कनाडा की बियांका आंद्रेसेस्कू तथा 2018 की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका शामिल हैं.

छह बार की चैंपियन, 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता और नंबर 9 अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. महिला वर्ग में 13 ग्रैंड स्लेम चैंपियन खिलाड़ी उतर रही हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details