पेरिस: मौजूदा विजेता रोमानिया के महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप और वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में अपने-अपने वर्ग में तीसरे दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की है.
पुरुष एकल वर्ग में जोकोविक के साथ ग्रीस के युवा स्टाफानो सितसिपास, फ्रांस के गेल मोनफिल्स, इटली के फाबियो फोगनिनी, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव और स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं.
जोकोविक ने तीसरे दौर के मैच में इटली के सालवाटोरे कारुसो को 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी. चौथे दौर में वह जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ से भिड़ेंगे जिन्होंने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 4-6, 6-1, 4-6, 7-6(7-1), 11-9 से मात दे चौथे दौर में जगह बनाई है.
वहीं हालेप ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-1 से मात दे चौथे दौर में प्रवेश किया. उनके सामने चौथे दौर में पोलैंड की ईगा स्वीएटेक से होगा जिन्होंने पोर्टे रिको की मोनिका पुइग से 0-6, 6-3, 6-3 से मात दी.