ब्रिसबेन:दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में वीजा रद्द हो गया है. उनको टीकाकरण पर सही जानकारी न प्रदान करने पर ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया है. जोकोविच का वीजा बुधवार देर रात मेलबर्न पहुंचने के बाद रद्द कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने गुरुवार को तड़के एक बयान में कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित सबूत प्रदान करने में विफल रहे और उसके बाद उनका 'वीजा रद्द कर दिया गया है'.
मेडिकल छूट मिलने के बाद ही जोकोविच मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे. यहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना था.
जोकोविच को मेलबर्न एयरपोर्ट से वापस भेजे जाने पर कई दिग्गजों की विभिन्न प्रतिक्रियायें आईं हैं जो इस प्रकार हैं.
ये भी पढ़ें-नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की पुष्टि की
सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने कहा, "मैने नोवाक को बताया कि पूरा सर्बिया उनके साथ है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी पर इस तरह की प्रताड़ना पर तुरंत रोक लगे."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने ट्विटर पर कहा, "जोकोविच का वीजा रद्द हो चुका है. नियम आखिर नियम है , खासकर जब बात सीमा की हो तो. कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है. हमारी कड़ी सीमा नीतियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मृत्युदर कम है. हमें सतर्क रहना होगा."
उक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्जी शखोवस्की ने ट्विटर पर कहा, "अगली बार से कोई आपसे बोले कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिये तो छह जनवरी 2022 को याद रखना जब विशुद्ध राजनीतिक अहंकार की वजह से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ऐसे देश में प्रवेश नहीं दिया गया जहां सरकारी संस्थानों को प्रवेश मिल रहा था."
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी टेनिस सैंडग्रेन ने ट्विटर पर लिका, "एक बात साफ है कि दो अलग अलग मेडिकल बोर्ड ने उसे छूट देने को मंजूरी दी है. अब राजनेता इसे रोक रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रैंडस्लैम की मेजबानी का हकदार ही नहीं है."