दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच दुबई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे, मोनफिल्स से होगी भिंड़त - सेमीफाइनल

नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को दुबई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रूस के कारेन काचनोव को 6-2, 6-2 से हराकर अपराजित सीजन का अपना 16 वां मैच जीता.

Dubai Championships semi-finals, Novak Djokovic
Dubai Championships semi-finals

By

Published : Feb 28, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:55 PM IST

दुबई : नोवाक जोकोविच ने कारेन काचनोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही सुनिश्चित किया कि अभी उनकी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रहेगी.

मैच का रिजल्ट

गेल मोनफिल्स से होगी भिड़ंत

जोकोविच ने 2020 के अपने रिकार्ड को 16-0 पर पहुंचा दिया है. वो सेमीफाइनल में गेल मोनफिल्स से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 16-0 है.

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस में शामिल की नई ट्रेनिंग ड्रिल, देखिए VIDEO

मोनफिल्स भी हालांकि अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले 12 मैच जीते हैं. उन्होंने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-3 से मात दी.

एटीपी टूर का ट्वीट

स्टेफनोस सिटसिपास ने हराया

दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास ने यान लेनार्ड स्ट्रफ के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. स्टेफनोस सिटसिपास का अगला मुकाबला अब ब्रिटेन के डेनियल इवान्स से होगा जिन्होंने नंबर छह आंद्रे रूबलेव को 6-2, 7-6 (9) से हराया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details