बैलग्रेड: सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लैंम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने एक मीडिया इवेंट के दौरान चली आ रही एक बड़ी चर्चा को विराम लगाते हुए कहा कि फेडरर और नडाल के सामने खेलते वक्त वो लोगों के लिए विलेन नहीं होते और न ही कोई उनसे नफरत करता है.
जोकोविच ने कहा, "हम तीनों के बीच (रोजर फेडरर, राफेल नडाल, जोकोविच) काफी समानतांए हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है चैंपियन बनने की सोच. हम तीनों कई बार बात करते हैं कि हमने एक दूसरे को कितना बढ़ावा दिया है और कितना मोटिवेट किया है. रोजर फेडरर जो इस उम्र में भी अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहे हैं वो सच में प्रशंसा करने लायक है लेकिन फिर भी जो वो कर रहे हैं उसमें वो खुश हैं. ऐसी प्रतिभा शायद ही किसी स्पोर्ट में देखी जा सकती है."
नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वो (रोजर फेडरर) अभी भी रैंकिंग और ग्रैंड स्लैम को लेकर सबसे अधिक महत्वाकांक्षी है. मुझे लगता है कि रोजर ने जो कुछ भी हासिल किया है उसमें हम दोनों (खुद और नडाल) उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बने हैं. ये मुझपर भी लागू होता है. टूर्नामेंट जो मैंने जीते, लक्ष्य जो हासिल किए, उनमें फेडरर और नडाल मेरी प्रेरणा रहे हैं. हमारे मैच, ये सब कुछ मुझे प्रेरित करता है. मुझे आगे बढ़ाता है. मैं इन लोगों के साथ आगे बढ़ा हूं, जिन्होंने निश्चित रूप से मुझे एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में आकार दिया है. पिछले 15 सालों से हमारे बीच जितने भी मैच हुए हैं. उन सभी मैचों में मैं एक बेहतर टेनिस खिलाड़ी बना हूं. खासकर दो मैच मैंने इन दोनों के साथ खेले हैं."
ग्रैंड स्लैम की टाइटल टैली जोकोविच ने कहा, "मैच के दौरान जो फैंस आते हैं वो एक अलग ऊर्जा लेकर आते हैं, खासकर फेडरर और नडाल के मैचों में. मैंने ऐसे में कई लोगों को लिखते हुए देखा है कि लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं जब मैं उनके खिलाफ खेलता हूं. मैं उस बात पर कुछ शब्द कहना चाहता हूं. मैं वास्तव में ये महसूस नहीं करता कि लोग मुझे पसंद नहीं करते, विशेष रूप से टेनिस कोर्ट में. बेशक, मैं प्यार, स्वीकार किए जाने के बारे में बात नहीं करना चाहता, ये मैं दूसरों पर छोड़ता हूं, लेकिन मेरी व्यक्तिगत भावना है और इन सभी वर्षों में मैंने जो छाप छोड़ी है, वो यह है कि बहुत सारे लोग मेरा समर्थन करते हैं, कई लोगों से बहुत सहानुभूति मिलती है. दुनिया में कुछ ऐसी जगह है और कुछ टूर्नामेंट हैं जहां मुझे ज्यादा सपोर्ट मिला है, वहीं कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां मुझे कम सपोर्ट मिला है."
जोकोविच ने कहा, "फैक्ट ये है कि जब मैं फेडरर के साथ खेलता हूं या जब मैं नडाल के साथ खेलता हूं, तो परिस्थितियां ऐसी होती हैं क्योंकि हैं ऐसे खिलाड़ी जिनको लोग पसंद करते हैं. परिस्थितियां ये होती हैं कि अधिकांश लोग उनकी तरफ होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो मुझसे नफरत करते हैं. और इसके मतलब ये नहीं है कि अब मैं पूरी सर्बिया को या वहां के स्पोर्ट्स फैंस को पूरी दुनियां के खिलाफ कर दूं वो भी सिर्फ इसलिए कि मैं ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहा हूं तो वो मेरा समर्थन करें.'