दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच पहुंचे अपने करियर के 10वें इटालियन ओपन फाइनल में, करेंगे श्वार्टजमैन का सामना - diego schwartzman news

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "ये काफी महत्वपूर्ण है [खिताब जीतना]. नहीं तो मैं यहां नहीं होता. मुझे टूर करते हुए 15 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता हूं."

Novak Djokovic reaches his career's 10th Italian open
Novak Djokovic reaches his career's 10th Italian open

By

Published : Sep 21, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 2:58 PM IST

रोम:नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी में नोर्वे के कैस्पर रूड को 7-5, 6-3 से हराकर जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्होंने अपने करियर के 10वें इटालियन ओपन फाइनल में जगह बनाई.

देखिए वीडियो

विश्व नंबर 1 जोकोविच ने पहले सेट में दो सेट अंक बचाए और 12 ऐस मारी. जोकोविच सोमवार को चैंपियनशिप मैच में डिएगो श्वार्टजमैन से भिड़ेंगे.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "ये काफी महत्वपूर्ण है [खिताब जीतना]. नहीं तो मैं यहां नहीं होता. मुझे टूर करते हुए 15 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता हूं."

देखिए हाइलाइट

जोकोविच ने आगे कहा,"मेरे अभी भी खिताब के लिए भूख हूं और खुद को खिताब के लिए लड़ने की स्थिति में लाना चाहता हूं. ठीक उसी जगह है जहां मैं रहना चाहता हूं."

जोकोविच ने पिछले महीने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में अपना दूसरा करियर गोल्डन मास्टर्स जीतकर नडाल के रिकॉर्ड मास्टर्स 1000 के खिताब की बराबरी की थी. जोकोविच रोम ओपन में चार बार चैंपियन भी रह चुके हैं.

मैच की स्कोरलाइन

जोकोविच ने 2015 के बाद पहली बार फोरो इटालिको में खिताब जीत के लिए प्रयास करेंगे. बता दें कि 33 वर्षीय, फाइनल में एंडी मरे (2016), अलेक्जेंडर ज्वेरेव (2017) और नडाल (2019) के फाइनल में हारकर पिछले चार वर्षों में तीन बार उपविजेता बनकर खिताबी जीत से दूर रह गए थे.

जोकोविच अपने फाइनल में मिलने वाले प्रतिद्वंद्वी श्वार्ट्जमैन के खिलाफ 4-0 से एटीपी हेड 2 हेड रिकॉर्ड को लीड कर रहे हैं. अर्जेंटीना के श्वार्ट्जमैन ने डेनिस शापोवालोव को 3 घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 5-7, 7-6 (4) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कहा, "डिएगो ने कल रात [नडाल के खिलाफ] अपने जीवन का सबसे बेहतरीन मैच खेला और वो क्ले पर काफी आरामदायक महसूस करते हैं लेकिन जो भी मेरे रास्ते में आता है, मैं तैयार रहूंगा और उम्मीद है कि मैं ट्रॉफी को अपने हाथ में रख सकूंगा."

मैच के बाद रूड ने कहा, "मैंने अपनी राय में बहुत अच्छा पहला सेट खेला. मैं दो सेट अंकों के साथ जीतने के करीब था. लेकिन, एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया कि वो इतने अच्छे खिलाड़ी क्यों हैं और वो एक अच्छे चैंपियन भी क्यों हैं."

Last Updated : Sep 21, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details