न्यूयॉर्क:सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शनिवार को इतिहास रचते हुए मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.
जोकोविच ने इससे पहले 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था. तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था. यह उनके करियर का 80वां टाइटल है.
जोकोविच ने कनाडा के इस खिलाड़ी के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा. दोनों के बीच हुए सभी 11 मैच जोकोविच ने जीते हैं. उन्होंने इस साल सभी 23 मुकाबले जीते हैं.
जोकोविच ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. जोकोविच इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सभी एटीपी मास्टर्स-1000 का टाइटल जीता है.
उन्होंने यूएस ओपन में अपने ओपनिंग मैच से दो दिन पहले यह खिताब जीता. यूएस ओपन में जोकोविच का पहला मैच 107वीं रैंकिंग वाले बोस्निया के दामिर जुमहुर से होगा.