दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोकोविच ने एड्रिया कप मामले में अपने आलोचकों पर लगाए गंभीर आरोप - US OPEN news

जोकोविच ने एक बयान में कहा, "यह बहुत दुर्भावनापूर्ण है कि मुझे सिर्फ अपनी आलोचना होते हुए ही दिख रही है." उन्होंने कहा कि "ये स्पष्ट रूप से आलोचना से अधिक है, ये एक एजेंडा है. किसी के पतन के लिए की जाने वाली साजिश है."

Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Jul 9, 2020, 12:12 PM IST

बेलग्रेड: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मानना ​​है कि पिछले महीने बेलग्रेड में उनके एड्रिया टूर के विनाशकारी अंत के बाद उनकी जरूरत से ज्यादा आलोचना की जा रही है.

बता दें कि नोवाक जोकोविच अभी तय नहीं कर पाएं हैं कि उन्हें इस वर्ष के यूएस ओपन का हिस्सा होना है कि नहीं, वो एड्रिया कप के आयोजन को लेकर आलोचकों के घेरे में आ गए हैं. हालांकि जोकोविच खुद भी उस आयोजन के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले.

जिसके बाद सभी आलोचकों ने कहा कि जोकोविच इस आयोजन को लेकर काफी गैर जिम्मेदार दिखे.

देखिए वीडियो

जोकोविच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ग्रिगोर दिमित्रोव, कोरिक, विक्टर जैसे खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव निकले.

जिसके बाद जोकोविच ने एक बयान में कहा, "यह बहुत दुर्भावनापूर्ण है कि मुझे सिर्फ अपनी आलोचना होते हुए ही दिख रही है."

उन्होंने कहा कि "ये स्पष्ट रूप से आलोचना से अधिक है, ये एक एजेंडा है. किसी के पतन के लिए की जाने वाली साजिश है."

जोकोविच ने कहा, "हम सभी कानूनों और नियमों का अनुपालन करते हैं. लेकिन हमने अपने सबक सीखे हैं और कुछ चीजें शायद अलग तरीके से करते तो ज्यादा बेहतर होता."

"मेरा इरादा गलत नहीं था, मैं अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों और टेनिस महासंघों की मदद करना चाहता था. मैने इस कार्यक्रम का आयोजन पूरी ईमानदारी से किया था."

33 वर्षीय खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मंगलवार को ट्रेनिंग के लिए लौटें हैं लेकिन अभी वो नहीं कह सकते कि वो इस साल यूएल ओपन का हिस्सा होंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, "मैंने अभी भी यह तय नहीं किया है कि मैं यूएस ओपन में खेलूंगा या नहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका और विशेष रूप से न्यूयॉर्क में आए कोविड -19 के मामलों को देखते हुए मैं असमंझस में हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details