दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रैंड स्लैम में अपनी 300वीं जीत के बाद फेडरर के साथ इस एलीट ग्रुप में शामिल हुए जोकोविच - Roger Federer and Novak Djokovic

फेडरर का ग्रैंड स्लैम्स में विन-लॉस रिकॉर्ड 362-59 का है. जोकोविच ने 300 मैच जीते और 45 हारे हैं.

Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Feb 15, 2021, 8:54 AM IST

मेलबर्न : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक कीर्तिमान हासिल किया है. वे ग्रैंड स्लैम में 300 बार जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोजर फेडरर ने बनाया था. ये मुकाम उन्होंने माइलोस राओनिक को हराकर हासिल किया था. सर्बिया खिलाड़ी ने कनाडियन को 7-6(5), 4-6, 6-1, 6-4 से दो घंटे 56 मिनट में हराया था.

रोजर फेडरर

फेडरर का ग्रैंड स्लैम्स में विन-लॉस रिकॉर्ड 362-59 का है. इस मामले में विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने ग्रैंड स्लैम में 285 मैच जीते हैं और 39 मैच हारे हैं. जोकोविच ने 300 मैच जीते और 45 हारे हैं. इस सूची में इन तीनों के अलावा यूएसए के जिमी कॉन्नॉर्स और आंद्रे अगास्सी हैं. जिमी ने 233 मैच जीते और 49 मैच हारे. आंद्रे ने 224 मैच जीते और 53 मैच हारे हैं.

यह भी पढ़ें- टेटे महिला राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मनिका के प्रदर्शन पर होगी नजरें

गौरतलब है कि अपना 300वां मैच जीतने के बाद जोकोचिव ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. 33 साल के जोकोविच के करियर की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में यह 300वीं जीत है. आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन जोकोविच 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details