मेलबर्न : विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक कीर्तिमान हासिल किया है. वे ग्रैंड स्लैम में 300 बार जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोजर फेडरर ने बनाया था. ये मुकाम उन्होंने माइलोस राओनिक को हराकर हासिल किया था. सर्बिया खिलाड़ी ने कनाडियन को 7-6(5), 4-6, 6-1, 6-4 से दो घंटे 56 मिनट में हराया था.
फेडरर का ग्रैंड स्लैम्स में विन-लॉस रिकॉर्ड 362-59 का है. इस मामले में विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने ग्रैंड स्लैम में 285 मैच जीते हैं और 39 मैच हारे हैं. जोकोविच ने 300 मैच जीते और 45 हारे हैं. इस सूची में इन तीनों के अलावा यूएसए के जिमी कॉन्नॉर्स और आंद्रे अगास्सी हैं. जिमी ने 233 मैच जीते और 49 मैच हारे. आंद्रे ने 224 मैच जीते और 53 मैच हारे हैं.