टोक्यो : दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने बायें कंधे की चोट से उबरकर जापान ओपन में जीत से शुरुआत की जो उनका यूएस ओपन से हटने के बाद पहला टूर्नामेंट है.
सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के 20 वर्षीय अलेक्सी पोपयरिन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया.
JAPAN OPEN : नोवाक जोकोविच ने चोट से उबरने के बाद पकड़ी जीत की लय - NOVAK DJOKOVIC GET FIRST VICTORY AFTER SURGERY
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान ओपन के एकल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपयरिन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया है.
NOVAK
ये भी पढ़े- CHINA OPEN : मर्रे ने सर्जरी से वापसी के बाद बड़ी जीत दर्ज की
जापान के क्वॉलिफायर यासुताका उचियामा ने चौथी वरीयता प्राप्त बेनोइट पियरे को 6-2, 6-2 से पराजित किया. जोकोविच को इस टूर्नामेंट के युगल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.
जोकोविच और सर्बिया के उनके हमवतन फिलिप क्राजिनोविच की जोड़ी को ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और मेट पाविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6, 10-4 से हराया.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:41 PM IST