लंदन : स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का अंत किया है. उन्होंने इससे पहले 2011, 2012, 2014, 2015 और 2018 में वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समापन किया था.
नोवाक जोकोविच ने छठी बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का अंत किया, देखिए वीडियो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने शानदार करियर में छठी बार साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में अंत किया और इस मामले में उन्होंने अमेरिका के पीट सम्प्रास की बराबरी कर ली है. जोकोविच के अलावा पीट सैम्प्रास ही अपने करियर में अब तक छह बार वर्ल्ड नंबर-1 के रूप में साल का समाप्ति कर चुके हैं. उन्होंने 1993 के 1998 तक टॉप पर रहकर साल का अंत किया था.
जोकोविच इस समय एटीपी फाइनल्स में भाग ले रहे हैं. उन्होंने एटीपी की वेबसाइट से कहा, " मैं बहुत खुश हूं. हम सभी के लिए यह छह महीने काफी अजीब रहे हैं. हमने अगस्त में सीजन की शुरुआत की थी. मैंने इसे वहीं से इसे जारी रखा है, जहां से लॉकडाउन से पहले इसे छोड़ी थी. जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी है, उससे मैं बहुत खुश हूं."
डोमिनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स के ओपनर में स्टेफानोस सितसिपास को हराया
17 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके जोकोविच ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 310 सप्ताह नंबर एक पर बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना है. जोकोविच यदि इस स्थान पर लगातार बने रहते हैं तो वह आठ मार्च को फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.