पैरिस :टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में अंतिम-16 में जगह बना ली है. उन्होंने कोलंबिया के डेनियल गलान को सीधे सेटों में मात दी. जोकोविच ने 6-0, 6-3, 6-2 से गलान को हराया. 33 वर्षीय नोवाक शनिवार को लगातार 11वें साल उन्होंने अंतिम-16 में जगह बनाई है.
नोवाक ने अपने 153वें रैंक वाले विरोधी खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया इस दौरान हल्की हल्की बारिश भी होने लगी थी. गौरतलब है कि 12 बार के चैंपियन राफेल नडाल बिना सेट हारे चौथे दौर में पहुंचे और अब उनका सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा.
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच के विरोधी गलान जो क्वॉलिफाई करने से चूक गए, उनको कोर्ट फिलिप चैट्रियर में मौजूद गिने चुने दर्शकों से सराहना मिली.