दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन : जोकोविक और गौफ प्री-क्वार्टर फाइनल में - जोकोविक

नोवाक जोकोविक और गौफ ने विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जोकोविक ने हर्बट हरकाज को 7-5, 6-7, 6-1, 6-4 से हराया.

जोकोविक

By

Published : Jul 6, 2019, 1:16 PM IST

लंदन: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 15 वर्षीय अमेरिकी महिला खिलाड़ी कोरी 'कोको' गौफ ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार बार के चैंपियन जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-48 पोलैंड के हर्बट हरकाज को 7-5, 6-7, 6-1, 6-4 से मात दी.

देखिए वीडियो

प्री-क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना फ्रांस के यूगो हम्बर्ट से होगा, जिन्होंने 18 वर्षीय कनाडा के फेलिक्स एगुर एलियासिमे को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया.

गुइडो पेला और गोफिन भी पंहुचे अगले दौर में

पुरुष एकल के ही अन्य मुकाबलों में अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने पिछले साल के उपविजेता दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-3, 7-6 से, जबकि बेल्ज्यिम के डेविड गोफिन ने रुस के डेनिल मेदवेदेव को 4-6, 6-2, 3-6, 7-5 से पराजित किया.

स्पेन के रोबटरे बतिस्ता अगुट ने रूस के कारेन खाकानोव को 6-3, 7-6, 6-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में कदम रखा.

गौफ भी पंहुची प्री-क्वार्टर फाइनल में

कोरी 'कोको' गौफ

महिला एकल में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली हमवतन गौफ ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए स्लोवेनिया की पोलोना हेरोक को 3-6, 7-6, 7-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

वर्ल्ड नंबर-313 गौफ ने दो घंटे 47 मिनट में यह मुकाबला जीतकर अगले दौर में कदम रखा, जहां अब उनके सामने सातवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप की चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details