नई दिल्ली:सर्बियाई सुपरस्टार नोवाक जोकोविच को उनके दमदार खेल के अलावा हसमुख रवैए के लिए भी जाना जाता है. चाहे कोर्ट के पास मौजूद बॉल बॉय से बातें करना हो या क्राउड की तरफ मजाकिया इशारा करना, जोकोविच हमेशा अपनी विनम्रता से सभी का दिल जीत लेते हैं लेकिन उनकी एक आदत फैन्स को हैरान करती है. जोकोविच जब भी विंबलडन खिताब जीतते हैं, सेंटर कोर्ट की घास चाव से खाते हैं.
वर्ल्ड नम्बर-1 जाकोविक ने अपने करियर में अब तक कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से पांच बार उन्होंने इंग्लिैंड में होने वाले प्रतिष्ठित विंबलडन के खिताब को अपने नाम किया है. इस साल भी उन्होंने स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को मात देकर विंबलडन का खिताब जीता और इसके बाद कोर्ट की घास खाई.
वर्ष 2011 में जाकोविक ने इस बेहद रोचक चीज की शुरुआत की थी. उस साल सर्बियाई खिलाड़ी ने पहली बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था और जीत दर्ज करने के बाद कोर्ट की घास को खाकर सभी को चौका दिया. फैन्स समझ नहीं पाए की जोकोविच ने ऐसा क्यों किया. उस दिन के बाद से वो जब भी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतते हैं तो कोर्ट पर मौजूद घास को जरूर खाते हैं.
हालांकि, जाकोविक ने इसका कारण किसी से छिपाया नहीं है. जोकोविच ने बताया,"पहली बात तो मुझे विंबलडन की घास का स्वाद बहुत अच्छा लगता है. इसका मतलब ये है कि मैं फाइनल में पहुंच गया हूं और जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ हूं."