लंदन : नोवाक जोकोविच साल के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में पांच बार के विजेता ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को केवल 64 मिनट में ही अपने नाम कर लिया.
32 वर्षीय जोकोविक पहली बार बैरेटिनी के खिलाफ खेल रहे थे और उनहोंने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज इटली के बैरेटिनी ने पहली बार सीजन आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी.