रोम : वहीं नडाल और फेडरर जैसे दिग्गजों को मात दे चुके ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानो सितसिपास भी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया.
टेनिस : सितसिपास, जोकोविक इटली ओपन के तीसरे दौर में - नोवाक जोकोविच
हाल ही में मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली ओपन में भी अपने विजयी क्रम को बरकरार रखते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है.
तीसरे दौर में जोकोविक का सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर और इटली के मार्को चेचेहिनाटो से बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. वहीं, सितसिपास ने दूसरे दौर के मैच में इटली के जेनिक सिनर को मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया. ग्रीस के खिलाड़ी ने इटली के खिलाड़ी को 6-3, 6-2 से परास्त किया.
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस हालांकि मैच पूरा नहीं कर पाए जिसके कारण वर्ल्ड नंबर-71 नोर्वे के कास्पर राउड ने तीसरे दौर में जगह बना ली. जब मैच रुका तब स्कोर राउड के पक्ष में 6-3, 7-6 (5), 2-1 था.