दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच नेगेटिव - नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आए हैं. उनकी मीडिया टीम ने कहा, बेलग्रेड में दोनों के पीसीआर परीक्षण में रिपोर्ट नेगेटिव आयी है."

Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Jul 3, 2020, 12:33 PM IST

लग्रेड: नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अब कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव आए हैं. शीर्ष रैंकिंग का यह खिलाड़ी एक प्रदर्शनी सीरीज में खेलने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव आया था.

इस प्रदर्शनी सीरीज का आयोजन जोकोविच ने ही सर्बिया और क्रोएशिया में किया था जिसमें महामारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया.

उनकी मीडिया टीम ने कहा, "नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी येलेना कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए हैं. बेलग्रेड में दोनों के पीसीआर परीक्षण में यह रिपोर्ट आयी."

नोवाक जोकोविच

इस बयान में कहा गया कि दोनों में कोई लक्षण नहीं थे और 10 दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों सर्बिया की राजधानी में क्वॉरंटीन में रह रहे थे.

जोकोविच के अलावा इस टूर्नामेंट से ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिच और विक्टर ट्रोइकी इस वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके अलावा जोकोविच के कोच और पूर्व विबंलडन चैम्पियन गारेन इवानिसेविक भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे.

कोच गारेन इवानिसेविक के साथ जोकोविच

बता दें कि इस वजह से जोकोविच को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि उन्होंने एड्रिया टूर इवेंट्स के आयोजन के लिए ऑनलाइन माफी मांगी थी.

जोकोविच ने अपने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि हमारे टूर्नामेंट ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया. मैंने और आयोजकों ने बीते महीने जो किया था वो पूरे साफ दिल से किया था और हमारी मंशा नेक थी."

जैसे ही यह खबर आई की जोकोविच और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, बाकी के टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है.

ग्रिगोर दिमित्रोव

हालांकि बहुत लोगों ने इस मामले में जोकोविच का समर्थन भी किया है. एड्रिया टूर टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को उनके देश के प्रधानमंत्री एना बर्नाबिच का साथ मिला.

इसके अलावा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर और सर्बिया के स्टार फुटबॉलर नेमांजा मेटिक ने हमवतन और वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details