दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए यूएस ओपन नहीं खेलेंगे नोवाक जोकोविच?

नोवाक जोकोविच ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले टूर्नामेंट यूएस ओपन शायद न खेलें.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

By

Published : Jun 11, 2020, 7:31 AM IST

बेलग्रेड (सर्बिया) : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए इस साल होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं. जोकोविच ने मंगलवार को सर्बिया के न्यूज चैनल से कहा कि कोरोनावायरस के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए हालात काफी कड़े होंगे.

जोकोविच ने कहा, "मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की, वे वहां जाने को लेकर परेशान और डरे हुए थे. अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सत्र जारी रख सकता हूं."

नोवाक जोकोविच

कोविड-19 महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह टेनिस प्रतियोगिताओं पर भी विराम लगा है. अधिकतर टूर्नामेंट को जुलाई के आखिर तक रद कर दिया गया है. इनमें फ्रेंच ओपन भी शामिल है जिसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले सप्ताह हो जाना था लेकिन उसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- फिर चोटिल हुए रोजर फेडरर, अगले साल कोर्ट पर वापसी की उम्मीद

विंबलडन को 1945 के बाद पहली बार रद कर दिया गया है. यूएस ओपन के आयोजन को लेकर अमेरिकी टेनिस संघ अगले सप्ताह तक फैसला कर सकता है. यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details