दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नॉरी और बाडोसा ने पहली बार इंडियन वेल्स खिताब जीता - खेल समाचार

कई बड़े खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के कारण देर से आयोजित बीएनपी परीबस ओपन में भाग नहीं लिया. वहीं कई बड़े नाम उलटफेर का शिकार हो गए. नतीजतन दो ऐसे खिलाड़ी चैम्पियन बने, जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में भी नहीं हैं.

bianca andreescu  Cameron Norrie  Europe  Georgia  Ivan Ljubicic  Paula Badosa  इंडियन वेल्स  खेल समाचार  पाउला बाडोसा
Winners At Indian Wells

By

Published : Oct 18, 2021, 12:20 PM IST

इंडियन वेल्स:ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने निकोलोज बासिलाश्विली को 3.6, 6.4, 6.1 से हराकर पुरुष एकल खिताब जीता. वहीं स्पेन की पाउला बाडोसा ने विक्टोरिया अजारेंका को 7.6, 2.6, 7.6 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. वह पहली बार खेलते हुए यह टूर्नामेंट जीतने वाली तीसरी महिला बन गई.

नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. वहीं दानिल मेदवेदेव और कैरोलिना प्लिसकोवा जैसे शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हो गए.

नॉकी और बाडोसा ने अपने कैरियर का सबसे बड़ा खिताब जीता और 12 लाख डॉलर भी अपनी झोली में डाले.

यह भी पढ़ें:11वीं NJWH झारखंड के सिमडेगा में 20 अक्टूबर से, 27 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज नॉरी से पहले इवान जुबिचिच (2019), एलेक्स कोरेत्जा (2000) और जिम कूरियर (1991) शीर्ष 25 से बाहर रहने के बावजूद खिताब जीतने वाले खिलाड़ी थे.

वहीं महिला वर्ग में बियांका आंद्रिस्कू ने साल 2019 में और सेरेना विलियम्स ने साल 1999 में पदार्पण करके टूर्नामेंट जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details