दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में निशिकोरी - टेनिस

जापान के नंबर-1 खिलाड़ी केई निशिकोरी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

केई निशिकोरी

By

Published : Feb 26, 2019, 9:49 PM IST

दुबई : जापान के नंबर-1 खिलाड़ी केई निशिकोरी ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. उनके अलावा पोलैंड के हबर्ट हरकैग्ज और बुल्गारिया के इगोर गेरासिमोव ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

वर्ल्ड नंबर-6 निशिकोरी ने पहले दौर में फ्रांस के बेनोइट पाइरे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देते हुए दूसरे दौर में कदम रखा.

अगले दौर में निशिकोरी और हबर्ट आमने-सामने होंगे. हबर्ट ने फ्रांस के कोरेंटिन माउटेट को 6-3, 7-5 से परास्त कर दूसरे दौर में जगह बनाई. इगोर ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे को कड़े मुकाबले में 7-6 (7-2), 7-6 (7-5) से हराते हुए दूसरे अंतिम-16 में प्रवेश किया.

अगले दौर में इगोर का सामना ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details