मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड के मैच में विश्व नंबर-1 राफेल नडाल से हार गए. इस मैच का टेनिस फैंस को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हमेशा से ही विवादित रहा है. लेकिन इस बार मैच के बाद निक ने माना है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के बाद वे खुद में एक सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहे हैं.
नडाल से हार कर निक ने कहा- खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहा हूं! - राफेल नडाल
निक किर्गियोस का ऑस्ट्रेलियन ओपन का सफर राफेल नडाल से मिली चौथे दौर में हार के साथ खत्म हो गया.
उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद वे एक इंसान के रूप में प्रगति कर चुके हैं. गौरतलब है कि नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस को 6-3, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें- AUSTRALIAN OPEN: नडाल ने किया निक को धराशाही, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
आपको बता दें कि निक को टेनिस से ज्यादा बास्केटबॉल पसंद है. ब्रायंट के बारे में उन्होंने कहा,"वो अलग थे. जिस तरह से वो ट्रेन हुए थे, जिस तरह वो चीजें करते थे, जैसे वो खेलते थे. वो खास थे. दुखी हूं."