दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'खाली पेट सोने न जाएं' ... निक किर्गियोस करेंगे जरूरतमंदों के लिए खाना डिलिवर - Nick kyrgios

निक किर्गियोस ने सोशल मीडिया पर अपने देशवासियों से आग्रह किया कि वे खाली पेट न सोएं. वे उनको सोशल मीडिया पर संदेश भेज पर खाना मंगवा सकते हैं.

निक किर्गियोस
निक किर्गियोस

By

Published : Apr 7, 2020, 7:03 PM IST

हैदराबाद :चीन के वुहान शहर से फैले घातक कोरोनावायरस के कारण कई देश बेहद परेशान हैं और इससे जनजीवन पर भी असर पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है और इसी बीच युवा टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए हाथ बढ़ाए हैं.

आक्रमक खिलाड़ी किर्गियोस दिल से बेहद नर्म हैं, उन्होंने इस बात को अपने एक सोशल मीडिया के जरिए साबित कर दिया. उन्होंने पोस्ट लिखा- कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों से उद्योग बंद करने पड़े हैं और बड़ी संख्या में इसका असर ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले लोगों पर पड़ा.

विश्व के 40वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी किर्गियोस ने इंस्टाग्रामम पर लिखा, “कृपया खाली पेट ना सोएं. मुझे एक निजी संदेश भेजने के लिए डरो या शर्मिंदा मत हो. मेरे पास जो कुछ भी है, उसे शेयर करने से मुझे और अधिक खुशी होगी.”

उन्होंने लिखा, “यहां तक कि नूडल्स के केवल एक बॉक्स के लिए, एक रोटी या दूध के लिए. मैं इसे आपके दरवाजे पर छोड़ दूंगा, कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा.” 24 साल के किर्गियोस ने इससे पहले जंगलों में लगी आग से राहत के लिए अभियान भी चलाया था.


टेनिस जगत पर भी मंडराया कोरोनावायरस का खतरा

ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुइर्स ने कहा है कि उन्हें लगता है कि कोरोनावायरस के कारण इस साल अब और ज्यादा टेनिस नहीं हो पाएगा. कोविड-19 के कारण विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को पहले ही रद कर दिया गया है. 1945 के बाद से ये पहली बार है कि विंबलडन टूर्नामेंट रद किया गया है. इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद किया गया था.

प्रतिष्ठित अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजन समय में भी बदलाव किया गया है. लुईस का कहना है कि हो सकता है कि ये टूर्नामेंट हो जाए, लेकिन इस समय काफी मुश्किल समय है.
यह भी पढ़ें-'हो सकता है इस साल और ज्यादा टेनिस न हो'


लुईस ने कहा, "कोई नहीं जानता कि क्या होगा. हर किसी के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण है. उम्मीद है कि अमेरिकी ओपन और रौलां गैरों तय समय पर हो, जिसे पिछले सप्ताह ही दोबारा तय किया गया था. अगर खेल दोबारा शुरू होती है तो ये काफी शानदार होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details