दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATP Cup: चोट के कारण निक किर्गियोस टूर्नामेंट से हुए बाहर - किर्गियोस

निक किर्गियोस एटीपी कप से हुए बाहर. किर्गियोस की जगह अब ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमैन लेंगे जो अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे.

निक किर्गियोस
निक किर्गियोस

By

Published : Jan 5, 2020, 5:31 PM IST

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने रविवार को पीठ में दर्द के कारण ब्रिस्बेन में कनाडा के खिलाफ एटीपी कप मुकाबले से हटने का फैसला किया.

किर्गियोस की जगह अब ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर खिलाड़ी जान मिलमैन लेंगे जो अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे.

निक किर्गियोस

जर्मनी के खिलाफ शुरूआती मुकाबले तक किर्गियोस शानदार फार्म में थे.

निक किर्गियोस ने मदद का किया था ऐलान

गौरतलब है कि इससे पहले टेनिस स्टार निक किर्गियोस ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से पीड़ित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आने के कारण सुर्खियों में आए थे.

किर्गियोस ने कहा था कि वे 200 डॉलर पर एस दान में देंगे. उन्होंने ये बात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उनकी इस घोषणा के बाद टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर ने भी डोनेशन देने का ऐलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details