दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद किर्गियोस ने तोड़ी रैकेट, दर्शकों पर निकाला गुस्सा - सिनसिनाटी मास्टर्स

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और दो रैकेट तोड़ डाले साथ ही दर्शकों की ओर जूते भी फेंक दिए.

angry

By

Published : Aug 15, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:55 AM IST

सिनसिनाटी : ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे राउंड में हार के बाद दो रैकेट तोड़ डाले और अपने जूतों को दर्शकों की ओर से फेंक दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-27 किर्गियोस को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी.

निक किर्गियोस

तीसरे दौर में खाचानोव का सामना फ्रांस के लुकास पॉइली से होगा.

किर्गियोस ने दो सप्ताह पहले ही वाशिंगटन में अपने करियर का छठा एटीपी एकल खिताब जीता था.

मैच हारने के बाद किर्गियोस को अपने रैकेट को नीचे मारते हुए देखा गया जबकि कभी-कभी वे आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी को कोसते हुए दिखाई दिए, जिनके साथ उनकी बातचीत चल रही थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details